बर्लिन: यूरोप की सबसे बड़ी इकोनॉमी जर्मनी इस वक्त भारी कर्मचारी संकट से जूझ रही है। देश में करीब 2 लाख से ज्यादा नौकरियां खाली पड़ी हैं और कंपनियां भारत समेत दुनिया भर के टैलेंट को अपनी तरफ खींचने में जुटी हुई हैं। अगर आप विदेश में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है।
जर्मनी की सरकार और प्राइवेट कंपनियां एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स और फ्रेशर्स, दोनों के लिए हजारों जॉब ऑफर कर रही हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जर्मन सरकार ने वीजा नियमों को आसान बना दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वहां काम करने आ सकें।
ये 6 फील्ड हैं सबसे हॉट, तुरंत मिल सकती है नौकरी
1. आईटी और टेक्नोलॉजी के माहिर: जर्मनी डिजिटल दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, डेटा साइंटिस्ट, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जानकारों की डिमांड आसमान छू रही है। अगर आपकी यही फील्ड है, तो आपके लिए जर्मनी सबसे बेहतरीन जगह हो सकती है।
2. इंजीनियर्स की जबरदस्त डिमांड: मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल और सिविल इंजीनियर्स के लिए जर्मनी में कभी न खत्म होने वाले मौके हैं। जर्मनी की मजबूत मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री को हमेशा ही टैलेंटेड इंजीनियर्स की जरूरत रहती है।
3. हेल्थकेयर और नर्सिंग स्टाफ: कोरोना महामारी के बाद से ही जर्मनी के हॉस्पिटल्स और नर्सिंग होम्स में नर्सों और हेल्थकेयर वर्कर्स की कमी और भी गहरा गई है। अगर आप नर्स हैं या मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, तो जर्मनी आपको बेहतरीन सैलरी और सेटलमेंट का ऑफर दे सकता है।
4. ग्रीन एनर्जी और एनवायरनमेंट एक्सपर्ट: जर्मनी परंपरागत ऊर्जा छोड़कर सोलर, विंड और दूसरी ग्रीन एनर्जी पर फोकस कर रहा है। इसलिए रिन्यूएबल एनर्जी, एनवायरनमेंटल साइंस और एनर्जी मैनेजमेंट में एक्सपर्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
5. स्किल्ड ट्रेड्स के लोग: इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, वेल्डर और कंस्ट्रक्शन वर्कर जैसे स्किल्ड ट्रेड्स वाले लोगों के लिए भी जर्मनी में भारी संभावनाएं हैं। ये ऐसे प्रोफेशन हैं जिनकी हमेशा ही जरूरत रहती है।
6. रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री: जर्मनी के टूरिज्म सेक्टर में भी चीफ, होटल मैनेजर और हॉस्पिटैलिटी स्टाफ की अच्छी-खासी डिमांड बनी हुई है।
क्या करना होगा?
जर्मनी में नौकरी पाने के लिए सबसे जरूरी है रिलेवेंट एक्सपीरियंस और उस फील्ड से जुड़ी डिग्री। जर्मन भाषा का बेसिक नॉलेज भी आपकी नौकरी पाने की संभावना को कई गुना बढ़ा देता है, हालांकि कई इंटरनेशनल कंपनियों में सिर्फ अंग्रेजी भी काम चल जाती है।
अगर आप इनमें से किसी भी फील्ड से ताल्लुक रखते हैं, तो अभी से जर्मन कंपनियों की जॉब साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाना और अप्लाई करना शुरू कर दें। यह सुनहरा मौका आपकी लाइफ बदल सकता है।
जर्मनी में मचा है हड़कंप! 2 लाख नौकरियां खाली, भारतीयों के लिए सुनहरा मौका, इन 6 फील्ड्स में है सबसे ज्यादा कमाई
RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
16.1
°
C
16.1
°
16.1
°
60 %
1.6kmh
36 %
Sun
16
°
Mon
26
°
Tue
25
°
Wed
24
°
Thu
25
°



